श्री जयराम आश्रम भीमगोड़ा,हरिद्वार . 249401ए उत्तराखंडए भारत

01334-261735, 260251

सावधान - किसी मोबाइल नम्बर या लिंक से कमरे की बुकिंग न करें न ही पैसे दें, अन्यथा आप धोखेबाजी का शिकार हो सकते हैं।

Caution - Do not book a room or pay with any mobile number or link, otherwise you may become a victim of fraud.

भावी परियोजनाएं एवं सेवाएँ

निर्माणाधीन - डी.एस.बी. इण्टरनेशनल पब्लिक स्कूल निवारसी-लाडवा, कुरुक्षेत्र (हरियाणा) -


उद्देश्य एवं सेवाएँ-

  • गरीबों, साधु संन्यासियों, छात्रों को दोनों समय नि:शुल्क भोजन।
  • संस्था में आये तीर्थ यात्रियों के लिए नि:शुल्क आवास एवं भोजन व्यवस्था करना ।
  • वेद संस्कृत भाषा एवं भारतीय संस्कृति का प्रचार-प्रसार करना।
  • रोगियों तथा निर्धन लोगों की नि:शुल्क चिकित्सा कर कष्ट निवारण करना।
  • गो-सेवा हेतु गोशालाओं की स्थापना तथा संचालन करना ।
  • आध्यात्मिक शिक्षा, नैतिक शिक्षा एवं योग शिक्षा देना ।
  • शगरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह करना।
  • औषधि एवं कृषि अनुसंधान करना ।


ये सभी संस्था के मुख्य उद्देश्य हैं, जिनकी पूर्ति के लिए हमारी कई संस्थाएँ अहर्निश समाज सेवा में संलग्न हैं । उत्कृष्ट सेवा भावना से श्री जयराम संस्थाओं ने न केवल भारत में, अपितु विदेशों में भी उत्तम ख्याति अर्जित की है ।

 

[ वर्तमान में कार्यरत श्री जयराम संस्थाएँ]