13.01.2025।। गंगा-यमुना-सरस्वती के पावन तट पर महाकुम्भ प्रयागराज-2025 में अनवरत चल रहे श्री जयराम आश्रम हरिद्वार (कैम्प) का माघी पूर्णिमा के पावन पर्व पर विधिवत मन्त्रोच्चारण, हवन व विशाल भण्डारे के साथ समापन हुआ।
शिविर समापन पर संस्था के अध्यक्ष पूज्य ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी महाराज ने कहा कि महाकुम्भ के इस अमृतमय काल में यहाँ पधारकर श्रद्धालुओं एवं भक्तों ने गंगा स्नान, दान, सन्तदर्शन एवं भगवत् दर्शन कर परम पुण्य को प्राप्त किया है। गंगा मैया की कृपा से श्रद्धालुजन सपरिवार सुखी एव सानन्द हों तथा अपने कार्यक्षेत्र एवं व्यवसाय में महत्वपूर्ण प्रगति एवं अपूर्व उन्नति प्राप्त करें ऐसी भगवान् से प्रार्थना है।
तीर्थराज प्रयाग महाकुम्भ का यह विशाल आयोजन अत्यन्त दिव्यता एवं भव्यतापूर्ण सम्पन्न होने पर ब्रह्मचारी महाराज ने सरकार एवं प्रशासन में जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों काे उनके अहर्निश परिश्रम के लिए धन्यवाद एवं शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर संस्था के सम्मानित ट्रस्टी संजय सिंगला, पुरुषोत्तम जैसनसरिया परिवार एवं आश्रमीय भक्तों की उपस्थिति रही।