षटतिला एकादशी पर श्री जयराम आश्रम शिविर प्रयागराज में विविध धार्मिक कार्यक्रम सम्पन्न हुए । पूज्य महाराज जी के सान्निध्य में प्रातः हवन, पूजन के साथ शिविर में अनवरत चल रहे अन्नक्षेत्र में संस्था के सम्मानित सदस्य श्री राहुल गोयल जी (सपरिवार), श्री बृजमोहन गर्ग जी (सपरिवार) आदि भक्तों ने इस सेवाकार्य में सहयाेग किया। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय सुप्रसिद्ध कथाव्यास पूज्य श्री रमेश भाई ओझा (भाई श्री) ने श्री जयराम आश्रम शिविर में पूज्य महाराज श्री से मुलाकात की। राज्यसभा सदस्य श्री प्रमाेद तिवारी ने भी शिविर पहुँचकर महाराज श्री से आशीर्वाद लिया। महाकुम्भ में संगम स्नान हेतु देशभर से आश्रमीय भक्त एवं श्रद्धालु शिविर पहुँचे।