पूज्य ब्रह्मचारी जी के कर कमलों द्वारा विद्यालय की स्थापना वर्ष 2003 में 300 बच्चों के साथ की गयी जिसकी मान्यता सी-बी-एस-ई- द्वारा प्राप्त हैं स्थापना वर्ष से 2008 तक विद्यालय में विद्यार्थियों की संख्या लगभग 604 हो गई है जो विद्यालय के प्रगति की ओर अग्रसर होने का प्रमाण हैं ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को अंग्रेजी माध्यम से शिक्षित करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य है जिसका समाधान विद्यालय की अध्यापिकाओं द्वारा सर्वश्रेष्ठ किया जा रहा है। नर्सरी से बारहवीं तक सी-बी-एस-ई- के पाठ्यक्रम के अनुसार कला, वाणिज्य संगीत आदि विषयों में उत्कृष्ट स्तर की शिक्षा प्रदान की जाती है।
उपलब्धियॉ- सव 2008 में विद्यालय के बच्चों द्वारा जो कीर्तिमान स्थापित किया गया उसका विवरण निन्मनवत है-
1- शैक्षिणिक विवरण-
विद्यालय के 10 बच्चे सी-बी-एस-ई- की दसवीं व बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं में मेरिट में स्थान प्राप्त किया, दसवीं कक्षा मं नजमप्रीत 84-2 सोनम 83-2 तथा नेहा ने 79-2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
चिल्ड्रन एजूकेशनल ट्रस्ट द्वारा आयोजित अखिल भारतीय प्रतिभा खेज परीक्षा में 61 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें 25 परीक्षार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की तथा 2 ने साक्षात्कार उत्तीण कर कैश अवार्ड तथा अवार्ड ऑफ ब्रिलियन्स प्राप्त किया।
चिल्डन इंटरनेशलन इक्विटी फण्ड में नजमप्रीत ने अवार्ड ऑफ ब्रिलियन्स प्राप्त किया।
कलाभारती चाईल्ड आर्ट डेवलपमेन्ट इन्स्टीट्यूट पूणे (महाराष्ट्र) द्वारा आयोजित ड्राइंग पेंटिंग प्रतियोगिता मं विद्यालय के 05 बच्चों ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
2- खेलकूद विवरण-
15 वीं क्लस्टर एथलीटिक प्रतियोगिता संगरूर (पंजाब) में आयोजित की गयी जिसमें विद्यालय की छात्रा अनु ने 1500 मीटर में स्वणपदक तथा 800मी- में रजतपदक प्राप्त किया। विद्यालय की नवजोत,रीनला सीमा,रूपा संदीप ने रजतपदक प्राप्त किया।
अनु ने दिनांक (18-12-08 से 24-12-08) तक गुजरात में आयोजित राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।
इण्टर हाउस खेल प्रतियोगिता 8 जनवरी 2009 से 09 जनवरी 2009 तक आयोजित की गयी। जिसमें विघालय के कई विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।
3- सांस्कृतिक विवरण-
गीता जयंती समारोह में विद्यालय के बच्चो ने भजन, श्लोकोच्चारण, फैन्सी ड्रे तथा सामूहिक नृत्य प्रतियोगिताओं में भाग लिया जिनमें नृत्य मं प्रथम, फैन्सी ड्रेस मं तृतीय एवं गीता श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता में सान्त्वना पुरस्कार प्राप्त किया।
15 अगस्त के अवसर पर सामूहिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति।
स्त्र 2008 में विद्यालय स्तर पर राखी, मोमबत्ती, दीप सजावट, कार्ड बनाना, मंहदी तथा ग्लास पेंटिंग आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
एन-एस-एस- सत्र 2008 में राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से छात्रों में समाजसेवा के प्रति सेवाभावना को जागृत किया गया, एक दिवसीय दो शिविर लगाये गये जिनमें वृक्षारोपण अभियान के अन्तग्रत् विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रकार के पौधों का बीजारोपण किया गया। 25 दिसम्बरी से 31 दिसम्बर तक सात दिवाीय शिविर के माध्यम से गॉव लोहार माजरा से सच्छता व साक्षरता रैली निकाली गयी तथा ग्रामीण लोगों को साक्षरता के प्रति जागरूक किया गया। इस शिविर में बच्चों ने अपनी प्रतिभा के अनुरूप् निर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी भी लगाई। शिविरके दौरान बच्चों को औषधीय वृक्षों के सन्दभ्र में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी।
शैक्षणिक भ्रमण-
वर्ष 2008 में 13 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक शैक्षणिक भ्रमण का कार्य सम्पन्न किया गया जिसके तहत छात्रों को शाहाबाद पिपली चिड़ियाघर, जिन्दल पार्क कल्पना चावला तारा मण्डल, कृष्ण संग्रहालय तथा पैनोरमा आदि स्थलों का भ्रमण कराया गया।
चिकित्सा शिविर-
अगस्त माह में विद्यालय में द्विदिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया जिसमें बच्चों के स्वास्थ्य की सम्यक् जॉच की गयी।